काशीपुर, नवम्बर 27 -- काशीपुर। ग्राम बेगमाबाद दभौरा निवासी पूर्व उप महाधिवक्ता परनीत सिंह ग्रेवाल ने दिल्ली जाकर रेल भवन में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात की तथा ज्ञापन देकर पंजाब, चंडीगढ़ और नांदेड़ साहिब के लिए नई ट्रेनें चलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में यहां के लोग पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए आते हैं तथा हजारों श्रद्धालु श्री अमृतसर स्वर्ण मंदिर, नांदेड़ साहिब और मां वैष्णो देवी दरबार में जाते हैं। रेल राज्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इस बारे में विचार कर उक्त मांगों पर उचित कार्रवाई अमल में लाएंगे। उनके साथ प्रतिनिधिमंडल में हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह गिल, गगन सिंधु, गुरप्रीत सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...