मथुरा, नवम्बर 6 -- ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज) के द्वारा बार एसोसिएशन मथुरा के पूर्व उपाध्यक्ष /पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एड़. अशोक कुमार पाठक के निधन पर आइलाज के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने एक मिनट मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शोक सभा की अध्यक्षता आइलाज के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल वर्मा ने की। जिसमें विभिन्न अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त कर उन्हें वेहद साहसी, मृदुभाषी एवं नैतिक मूल्यों का धनी बताया। शोक सभा में आइलाज के राज्य सचिव नशीर शाह एड, पूर्व सचिव कलुआ सिंह राजपूत एड, पूर्व एडीजीसी शिवकुमार एड,वरिष्ठ अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी एड, वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश शर्मा एड, खुर्शीद अहमद एड, योगेंद्र बघेल एड, जयपाल भारद्वाज एड, हरीश सुहाना एड, प्रेमपाल कुंतल एड, विशन चंद अग्रवाल एड, ठाकुर देवेंद्र सिंह एड, सतेंद्...