सराईकेला, जनवरी 23 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां झामुमो कार्यालय में झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की 11वीं पुण्यतिथि सादगी पूर्वक मनाई गई। झामुमो नेता-कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा ने कहा कि सुधीर महतो जन नेता थे। बानरा ने कहा कि सुधीर महतो का क्षेत्र के विकास और सामाजिक कार्यो में योगदान रहा है। उनके विचारों और सपनों को पूरा करने के लिए सकारात्मक प्रयास ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। झामुमो प्रखंड सचिव खिरोद प्रमाणिक, ललन तिवारी, राजेश दलबेहरा, साधु चरण सोय आदि ने महतो को श्रद्धांजलि दी। फोटो संख्या : 05, पूर्व उपमुख्यमंत्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते झामुमो कार्यकर्ता ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...