फरीदाबाद, जून 3 -- नूंह। पूर्व उप उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अडबर गांव पहुंचकर जेजेपी पार्टी कार्यकर्ता उमर मोहम्मद के निधन पर शोक व्यक्त किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अडबर गांव पहुंचकर उमर मोहम्मद के निधन को पार्टी के लिए क्षति करार दिया। इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के नूंह जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरुद्दीन, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, चेयरमैन संजय मनोचा ,पूर्व प्रत्याशी जान मोहम्मद, पूर्व हल्का प्रधान आस मोहम्मद, शमसुद्दीन गूमल, सुखराम डागर रणजीत लबरदार, राहुल सरपंच, साकिर हुसैन सालाहेडी,नसीम अहमद रोजकामेव, यासीन पार्षद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...