बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का हुआ भव्य स्वागत, जेसीबी से फूलों की हुई बारिश फोटो : तेजस्वी जेसीबी : एकंगरसराय खरजाम गांव के पास मंगलवार को जेसीबी से फूल की बारिश करते कार्यकर्ता। एकंगरसराय, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का इस्लामपुर एवं हिलसा विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। एकंगरसराय, गड़ेरिया बिगहा, खरजाम, मीना बाजार समेत दर्जनों जगहों पर जेसीबी से उनपर फूलों की बारिश की गयी। सड़क मार्ग से हिलसा में बिहार अधिकार यात्रा जाने के दौरान खरजाम गांव के पास राजद युवा जिलाध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से उनपर फूलों की बारिश की। लालू-तेजस्वी जिंदाबाद, बिहार का सीएम कैसा हो, तेजस्वी यादव जैसा हो, 2025 में नीतीश को फिनिश कर...