नोएडा, फरवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय रामचंद्र विकल की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। स्वतंत्रता सेनानी के बेटे और पूर्व विधायक ने दादरी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में इसकी शिकायत की। साथ ही दादरी कोतवाली में भी शिकायत दी। पुलिस-प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नया गांव बसंतपुर बांगर निवासी पूर्व विधायक जगवीर सिंह विकल ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय रामचंद्र विकल स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे थे। सलाउद्दीनपुर गांव में उनकी जमीन है। इस जमीन के 1000 वर्ग मीटर भाग पर दो लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पूर्व विधायक ने शनिवार को दादरी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में इसकी शिकायत की। पू...