दुमका, अक्टूबर 18 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सुसनियां में पूर्व उपमुखिया समाजसेवी रंजीत कुमार व ग्रामीणों के पहल पर गांव में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। जानकारी के मुताबिक सुसनियां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 महीने पूर्व 63 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके बाद से गांव के लोगों को अंधेरे मे ही रात गुजारनी पड़ती थी। इसी को देखते हुए पूर्व उपमुखिया समाजसेवी रंजीत कुमार ने ग्रामीणों की मदद से विभाग से लगातार संर्पक साधकर गांव में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगवाने का काम किया। जानकारी के मुताबिक उक्त गांव में 100 परिवार विद्युत उपभोक्ता हैं। पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफॉर्मर...