गिरडीह, मई 18 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महुआर पंचायत के मध्य विद्यालय दुधीटांड़ में स्कूली छात्रों के लिए पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। छात्रों एवं एमडीएम के लिए शिक्षकों को बगल के पूर्व उप प्रमुख के घर से पाइप लाइन का सहारा लेना पड़ा है। शनिवार को शिक्षकों ने स्कूल के बगल एक जलस्रोत से छात्रों की प्यास बुझाई और एमडीएम तैयार कराया। गर्मी के मौसम में स्कूल में कई दिनों से छात्र एवं रसोईया पानी समस्या से गुजर रहे थे। पाइप लाइन स्कूल में पानी आपूर्ति का एक माध्यम बना है। हालांकि स्कूल के शिक्षकों द्वारा पीएचईडी विभाग के जेई को इस समस्या से अवगत कराया था। तब खराब चापाकल की मरम्मत कराई गई थी लेकिन चापाकल का बोर धंस जाने के कारण यह कारगर साबित नहीं हो रहा है और चापाकल से कभी कभी गंदा पानी निकलने लगता है। इधर सूचना मिलने पर बेंगाबाद के पूर्व ...