रांची, सितम्बर 16 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग के किनारे क्षतिग्रस्त पाइप लाइन उपप्रमुख धनंजय कुमार राय की पहल पर विभाग द्वारा मरम्मत कराई गई। उपप्रमुख ने बताया कि पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी सड़क में बहकर सड़क में जमा हो रहा था। इससे दुकानदार, सब्जी मंडी आने-जानेवाले आम किसानों को परेशानी हो रही थी। पानी घर पहुंचने के बदले पानी सड़क पर बह रहा था। उन्होंने कहा पाइप लाइन की मरम्मत के बाद लोगों को इससे होनेवाली परेशानी से निजात मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...