कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर के बर्रा इलाके में पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन के रिटायर इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ "डिजिटल अरेस्ट" का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने उन्हें 11 दिनों में 42.50 लाख रुपये का चूना लगाया है। यह ठगी 7 अगस्त को एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल से शुरू हुई, जिसमें वर्दी पहने शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। ठगों ने उन्हें डराया कि उनके आधार कार्ड से मुंबई में फर्जी खाता खोला गया है और यह खाता जेट एयरलाइंस के संस्थापक नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने राजेंद्र प्रसाद को धमकी दी कि पूरे परिवार को जेल हो सकती है और उन्हें किसी से बात न करने की सख्त चेतावनी दी। दहशत में आकर, राजेंद्र प्रसाद ने 11 अगस्त से 21 अगस्त तक खुद को डिजिटल अरेस्ट रखा, जिसके दौरान वह लगातार वीडियो कॉल पर बन...