बांदा, अगस्त 8 -- बांदा। संवाददाता पूर्व आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर बना एक मामले में स्थगनादेश एसडीएम को भेजने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने आयुक्त के यहां मामले की शिकायत करते हुए अतर्रा थाने में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अतर्रा थानाक्षेत्र के ग्राम महुटा निवासी विमल कुमार ने आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल को प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि बंटवारा वाद न्यायालय अपर आयुक्त से पांच सितंबर 2024 को निर्णीत किया जा चुका है। इसके विरुद्ध विपक्षी सुभाष ने द्वितीय अपील प्रस्तुत की है, जिसमें कोई भी स्थगनादेश राजस्व परिषद से नहीं पारित किया गया है। पर खम्हौरा निवासी सुभाष ने राजस्व परिषद का प्रश्नोत्तर लगाकर पूर्व आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी के जाली हस्ताक्षर कर फर्जी स्थगनादेश का उल्लेख करते हुए एसडीएम अतर्रा को भेजा, जिसकी जां...