मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में विभागीय पूर्व आचार्य सम्मेलन का आयोजन रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर, लल्लू पोखर, मुंगेर में सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मुंगेर विभाग के विभिन्न विद्यालयों से जुड़े पूर्व आचार्यगण एकत्रित हुए और संस्था के साथ अपने जुड़ाव, शिक्षण अनुभव एवं भावनात्मक स्मृतियों को साझा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिसे भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, विभाग संयोजक प्रो. रामादर्श प्रसाद सिंह, सह-संयोजक अमरनाथ केसरी, सेवा प्रमुख परमेश्वर कुमार, विद्यालय समिति अध्यक्ष धनंजय प्रसाद राय, रमन कुमार तथा सह-संघचालक विनय शर्मा ने संयुक्त रूप ...