अररिया, अक्टूबर 18 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया सदर विधानसभा सीट से एक बड़े और चर्चित नाम ने शुक्रवार को चुनावी मैदान में एंट्री ले ली है। पूर्व आईपीएस अधिकारी और हिंद सेना के संस्थापक शिवदीप लांडे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के लिए शिवदीप लांडे सैकड़ों समर्थकों के साथ सदर एसडीओ कार्यालय पहुंचे। नामांकन के बाद माहौल पूरी तरह लांडे समर्थकों के नारों से गूंज उठा शिवदीप लांडे जिंदाबाद! भ्रष्टाचार मिटाओ, लांडे को जिताओ।इसके साथ ही हिन्द सेना से जुड़े जिला पार्षद अमन राज ने रानीगंज (सुरक्षित) से नामांकन दाखिल किया। मीडिया को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि बिहार की माटी का जो कर्ज है, उसी को चुकाने के लिए निकला हूं। मैंने हिंद सेना बनाई थी, लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। इसलिए इस बार मैं न...