देवरिया, जनवरी 7 -- देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की मंगलवार की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें देवरिया के ही महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अमिताभ ठाकुर को दस दिसंबर को लखनऊ से दिल्ली जाते समय चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया था। उन पर जमीन खरीद में धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज केस को लेकर एक्शन हुआ। हालांकि उन्होंने कफ सिरप को लेकर सरकार पर हमले को अपनी गिरफ्तारी का कारण बताया था। जेल में सीसीटीवी की फुटेज की मांग करते हुए आमरण अनशन भी शुरू किया था। अमिताभ की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी गरमा गई थी। सपा-कांग्रेस ने भाजपा पर हमले शुरू कर दिए थे। अमिताभ ठाकुर पर क्या आरोप लखनऊ के गोमतीनगर के विराम खंड निवासी अमिताभ ठाकुर ने 1999 में देवरिया में...