नई दिल्ली, जनवरी 7 -- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की देवरिया जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है। अमिताभ ठाकुर की हालत नाजुक बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग और कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उन्हें मंगलवार रात में 1:57 मिनट पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वह देवरिया मेडिकल कॉलेज से रेफर किए गए थे। उन्हें सीने में दर्द, सांस फूलने की समस्या हो रही थी। शरीर से पसीना निकल रहा था।ईसीजी रिपोर्ट में सामने आई दिक्कत मंगलवार रात में ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सीनियर चिकित्सक उनके इलाज में जुट गए। उनका ईसीजी किया गया। ईसीजी रिपोर्ट में कुछ असमानता मिली है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम की अगुआई मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. राज किशोर सिंह कर रहे हैं। ड...