शाहजहांपुर, दिसम्बर 10 -- पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर शाहजहांपुर में गिरफ्तार, मंगलवार देर रात ट्रेन से उतार ले गई पुलिस शाहजहांपुर, फर्जी नाम-पते से प्लॉट खरीदने के पुराने मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को मंगलवार की देर रात शाहजहांपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी तब हुई जब वह लखनऊ से नई दिल्ली जा रही एसी सुपरफास्ट ट्रेन से सफर कर रहे थे। देवरिया पुलिस काफी समय से उनकी तलाश कर रही थी और सर्विलांस पर उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, अमिताभ ठाकुर पर आरोप है कि 1999 में देवरिया में एसपी रहते हुए उन्होंने फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर प्लॉट खरीदे और बाद में इन्हें अपने वास्तविक नाम से बेचकर आर्थिक लाभ कमाया। इस मामले में देवरिया थाने में मुकदमा दर्ज है और जांच आगे बढ़ने के साथ ही पुलिस उनकी...