लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राष्ट्रपति के पदकों से कई बार पुरस्कृत किए गए यूपी के पूर्व आईजी विजय भूषण को आनर आफ अशोक अवार्ड से नवाज़ा गया है। वह देश के दूसरे ऐसे आईपीएस हैं, जिन्हें यह अवार्ड दिया गया है। विजय भूषण को चार्ल्स वाल्टर काउंसिल फार इनोवेशन एंड रिसर्च और एसोसिएशन आफ इडियन ब्यूरोक्रेट्स की ओर से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान वर्षों तक पुलिस सेवा के प्रति निष्ठा, समर्पण एवं नवाचार करने के लिए दिया गया है। विजय भूषण को कुल सात बार राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें पांच बार वह असाधारण साहर और बहादुरी प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...