नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- पूर्व आईजी और आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने मंगलवार देर रात ट्रेन से गिरफ्तार कर बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा में सीजेएम मंजू कुमारी की कोर्ट में पेश किया। पुलिस अमिताभ ठाकुर को धकियाते हुए कोर्ट ले गई। पेशी पर जाते समय अमिताभ ठाकुर ने नाराज़गी जताई और मीडिया से कहा कि मेरी प्राणों की रक्षा की जाए, यही कोर्ट से गुहार करुंगा। बुधवार सुबह अमिताभ ठाकुर को पुलिस देवरिया लेकर पहुंची, जहां उन्हें कोतवाली में करीब एक घंटे तक पूछताछ के लिए रखा गया। इसके बाद उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया गया। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को चलती ट्रेन से मंगलवार देर रात सीतापुर-शाजहांपुर बार्डर से एसआईटी और लखनऊ कमिश्नरेट की तालकटोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 1999 में एसपी रहते हुए अमिता...