रांची, जून 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शराब घोटाले में एसीबी ने पूर्व आईएएस अधिकारी अमित प्रकाश व रायपुर के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की। बुधवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता भी एसीबी कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने शराब घोटाले की जांच से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दूसरे दिन अमित प्रकाश के एमडी जेएसबीसीएल के प्रभार में रहने के दौरान स्थानीय एजेंट रखकर वसूली करने के पहलुओं पर पूछताछ की गई। एमआरपी से अधिक दर पर शराब की बिक्री के बाद प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए उगाही की गई अवैध राशि के जिलों से लेकर जेएसीबीसीएल के पदाधिकारियों के लाभांवित होने के पहलुओं पर सवाल पूछे गए। एसीबी ने केस में जेएसबीसीएल के क्लर्क नवेंदू शेखर के बयान में आए तथ्यों के आधार पर भ...