सासाराम, सितम्बर 27 -- करगहर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसहीं निवासी पूर्व आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार राय के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करते पटना के दो साइबर अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौप दिया। वे व्हाट्सएप पर भारत सरकार का लोगो लगाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने कुसहीं गांव पहुंचे थे। थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय बताया कि शनिवार को कुसहीं गांव में स्थित पूर्व आईएएस अधिकारी के दरवाजे पर सैकड़ों की संख्या में बैठे शुभचिंतकों के बीच घुसकर दो संदिग्ध व्यक्तियों वीडियो बनाया जा रहा था। संदेह होने पर पूछताछ की गई तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। हिरासत में लिए गए पटना जिला के रुकनपुरा निवासी भुवनेश्वर सिंह का पुत्र गजेंद्र सिंह तथा पटना जिला के...