रुद्रपुर, जून 10 -- खटीमा । पूर्व अर्द्धसैनिक कल्याणसमिति की बैठक में वार्षिक सम्मेलन पर मंथन हुआ। सम्मेलन में पूर्व अर्द्धसैनिकों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा होगी। सितारगंज रोड स्थित कार्यालय पर समिति अध्यक्ष बीडी भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के वार्षिक सम्मेलन पर चर्चा हुई और आम सहमति से 20 जून को सम्मेलन की तिथि सुनिश्चित की गई। समिति अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि 20 जून को होने वाले वार्षिक सम्मेलन में पूर्व अर्धसैनिकों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ सचिव एचएस सामंत, सचिव एमएस भंडारी, कोषाध्यक्ष डीएस सामंत, कविंद्र कन्याल, रविंद्र सिंह, एसएस कन्याल, डीएस शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...