गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के पूर्व अध्यक्ष को गुरुवार को अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी वकीलों ने याद कर उन्हें सच्चा और कर्मठ अधिवक्ता बताया। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव त्यागी ने बताया कि बुधवार को बार एसोसिएशन गाजियाबाद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील दत्त त्यागी (भगतजी) का निधन हो गया था। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को कचहरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें सभी वकीलों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...