एटा, अक्टूबर 10 -- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अंबरीश सिंह राठौर के किसी भी पद पर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। पूर्व अध्यक्ष ने कहा एल्डस कमेटी ने तथ्यों को छुपाकर रिपोर्ट भेजी है। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह राठौर ने बताया कि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड को 22 सितंबर को भेजे पत्र में पूर्व अध्यक्ष अंबरीश सिंह राठौर के की ओर से लगातार बार एसोसिएशन की अवहेलना की शिकायती पत्र भेजा था। इस पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने आदेश जारी करते हुए बताया कि पूर्व अध्यक्ष को अपने अध्यक्षीय कार्यकाल वर्ष 2021-22 में आय व्यय का लेखा-जोखा एक माह के अंदर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे उसके बाद कई बार अवगत कराया गया। उसके बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की। पू...