अयोध्या, जुलाई 14 -- जाना बाजार, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पारा राम में तैनात रही एक पूर्व स्टाफ नर्स द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप का मामला सोशल मीडिया तक जा पहुंचा है। पूर्व अधीक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने थाना हैदरगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। अब इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो पुनः वायरल हो गया है, जिसने मामले को और गरमा दिया है। रिपोर्ट में स्टाफ नर्स के शारीरिक शोषण की पुष्टि नहीं होने की बात कही गई है, जिस पर पीड़िता ने कड़ी आपत्ति जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...