जौनपुर, सितम्बर 19 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी और अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा एल्डर्स कमेटी के सदस्य 83 वर्षीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह का गुरुवार की शाम निधन हो गया। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल की अध्यक्षता में अधिवक्ता भवन में शोक सभा आयोजित हुई। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अध्यक्ष हुबेदार पटेल ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अधिवक्ता संघ के लिए जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। शोक सभा में महामंत्री नंद लाल यादव, सरजू प्रसाद बिंद, सुरेंद्र मणि शुक्ल, प्रेम बिहारी यादव, रघुनाथ प्रसाद, संजीव कुमार चौधरी, कमलेश कुमार, अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र बहादुर, भरत लाल यादव, सती राम यादव, बाबू राम, जितेंद्र कुमार श...