रुद्रपुर, अक्टूबर 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अर्द्धसैनिक बल के पूर्व अधिकारी से 60 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को एसटीएफ और साइबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र की संयुक्त टीम ने ढाई महीने बाद गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर विभिन्न राज्यों में तीन से अधिक साइबर ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। उसने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया था। एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि जुलाई में अर्द्धसैनिक बल से सेवानिवृत्त नैनीताल निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को टेलीकॉम विभाग, महाराष्ट्र साइबर क्राइम और सीबीआई अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया। फोन करने वालों ने कहा कि उनके नाम से खोले गए खाते में 68 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग हुई है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने ...