लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि माँ भारती की सेवा के लिए संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि हैं। चार वर्ष की सेवा के बाद उनके ससम्मान समायोजन के लिए @UPGovt ने पूर्व अग्निवीरों को राज्य की पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने एवं आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है। अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था देने वाला देश का प्रथम राज्य बने उत्तर प्रदेश में यह आरक्षण पुलिस आरक्षी, पीएसी, घुड़सवार आरक्षी एवं फायरमैन की सीधी भर्ती में लागू होगा। प्रशिक्षित, अनुशासित और समर्पित पूर्व अग्निवीर अब 'सुरक्षित उत्तर प्रदेश-समृद्ध उत्तर प्रदेश' की संकल्पना की सिद्धि में सहभागी बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...