गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष-सीईओ सतीश कुमार का स्वागत कर उन्हें 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महामंत्री बजरंगी दुबे ने किया। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, शताब्दी व राजधानी ट्रेन गोरखपुर से चलाना, रनिंग व संरक्षा कर्मचारियों के हित में ड्यूटी समय 12 से घटाकर 8 घंटे करना और ट्रैकमैन के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना शामिल है। अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया। बैठक में महाप्रबंधक एवं लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...