गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (एनएफआईआर) के महासचिव डॉ. एम. राघवैया को एक ज्ञापन सौंपकर रेलवे बोर्ड की पीएनएम बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं उठाने की मांग की है। ज्ञापन में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी मैकेनिकों की कार्य सुविधा, पॉइंट्समैन की ड्यूटी, ट्रैकमैन की सुरक्षा, प्रमोशन प्रक्रिया, पेयजल, टॉयलेट व कॉलोनियों की बदहाल स्थिति, और रेलवे चिकित्सालयों की बदइंतजामी जैसे 18 मुद्दों को शामिल किया गया है। विनोद कुमार राय ने कहा कि लापरवाह प्रबंधन और संसाधनों की कमी से कर्मचारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोको पायलटों और सेफ्टी कैटेगरी के रिक्त पदों को तत्काल भरने, महिला कर्मचारियों के लिए अलग टॉयले...