हल्द्वानी, मार्च 1 -- हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसियन की बैठक में स्वस्थ सेवाओं को लेकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन मैं बैठक हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पेंशनर को निशुल्क स्वस्थ सेवा जो रेलवे को उपलब्ध करानी चाहिए वो उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। सचिव रमन ने कहा कि इलाज के बिल के पेमेंट में कई सारी दिक्कत आ रही है। पेंशन को लेकर आ रही समस्या पर विस्तार से चर्चा की और पेंशन को लेकर हो रहे बदलाव पर चर्चा की। उपाध्यक्ष एएल टम्टा ने कहा कि लंबे समय से मांग उठा रहे हैं लेकिन कोई कारवाई नहीं हो रही है जिस से पेंशनर में रोष है। इस दौरान कई पेंशनर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...