बरेली, मार्च 3 -- पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक एनके सिन्हा की अध्यक्षता में विनय कुमार चतुर्वेदी उपाध्यक्ष, राजीव रंजन शाखा मंत्री एवं जयराम सिह कोषाध्यक्ष के संयोजन में सदस्यों के सहयोग से मुख्य अतिथि संयुक्त महासचिव अमिय रमण भारत पेंशनर्स समाज नई दिल्ली ने विभिन्न जानकारियां दीं। जिसमें भारत पेंशनर्स समाज के संघर्ष के फल स्वरूप 8 वें वेतन आयोग को दिए जाने वाले मांगपत्र में सबसे सुझाव देने का आग्रह किया। 50 प्रतिशत से अधिक डीए तथा आयोग के गठन में विलम्ब के कारण न्यूनतम 2000/-अन्तरिम राहत की मांग की गई। अमिय रमण ने बताया, संसदीय समिति ने 110 वीं रिपोर्ट मे 65,70,75वर्ष आयु पर क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत एडिशनल पेंशन की सिफारिश की है, जो उम्र के साथ बढने वाली जरूरतों के लिए आवश्यक है। सरकार द्वारा आयकर में घोषित 12 लाख तक के छ...