लखनऊ, फरवरी 16 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कार्यालय में रविवार को पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी ने किया। जहां स्टाफ कार चालक धर्म प्रकाश के स्वर्गवास पर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एसोसिएशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों का आह्वान किया कि वे संगठन को मजबूत करने और अच्छी तरह आगे बढ़ाने के लिए अपने विचार और सुझाव बैठक में रखें। संरक्षक एसएस द्विवेदी और मंडल अध्यक्ष गोपाल जी बने पुनर्गठित कार्यकारिणी में संरक्षक एसएस द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष डीएस संजवइया, उपाध्यक्षा सीबी मालवीय, नरेंद्र नाथ, डीएस जायसवाल, मंडल मंत्री एनए खान, सहायक मंडल मंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, उमा शंकर मिश्र...