वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की सभी 558 क्रॉसिंग पर एचडी सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इस जोन के तीन मंडलों वाराणसी, लखनऊ और इज्जतनगर में यह व्यवस्था पहली बार वाराणसी मंडल में शुरू की गई है। सीसी कैमरों के माध्यम से समपार फाटकों पर होने वाली हर गतिविधि को निकटतम स्टेशन पर लगी स्क्रीन पर लाइव देखा जा सकेगा। कैमरों की मदद से जाम या अन्य कारणों से गेट बंद न होने की स्थिति में तुरंत सुरक्षा स्टाफ भेजा जा सकेगा। वहीं मनुष्य या पशुओं के कटने जैसी दुर्घटनाओं को समय रहते गेटमैन को सचेत कर रोका जा सकेगा। इस योजना की शुरुआत आजमगढ़-शाहगंज जंक्शन रेल खंड पर दीदारगंज रोड स्टेशन स्थित समपार संख्या 67-सी से की गई है, जहां दो सीसी कैमरे लगाए गए हैं। पहले चरण में अधिक यातायात वाले व्यस्ततम समपारों पर कैमरे ल...