गोपालगंज, अप्रैल 21 -- थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे में लोको पायलटों को अब अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। कार्य वातावरण में निरंतर सुधार हो रहा है। रेलवे की सभी प्रमुख लाइनों पर शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है, जिससे अब सभी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के जरिए किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के आगमन से लोको पायलटों के कार्यस्थल की स्थिति में सुधार हुआ है। इनमें डीजल इंजन की तरह अधिक शोर नहीं होता। कैब में पर्याप्त जगह होती है। आरामदायक सीटें होती हैं। बड़ी विंडो से दृश्यता भी बेहतर होती है। इससे पायलटों की कार्य कुशलता और संरक्षा दोनों में सुधार आया है। लोको पायलटों को बेहतर विश्राम देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के सभी 18 रनिंग रूम में एसी की व्यवस्था की गई है। पिछले 10 वर्षों में आधे से अधिक लोको क...