लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के 136 लोको में कवच लगाने के लिए 123.95 करोड़ स्वीकृत कर लिए गए। इसमें लखनऊ मंडल में लखनऊ जं.-मानक नगर, लखनऊ जं.- मल्हौर, बाराबंकी जं.-बुढ़वल जं., सीतापुर सिटी-बुढ़वल जं. एवं बुढ़वल जं.-गोरखपुर कैंट रूट को पहले चरण में कवच सिस्टम से लैस किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर रेलवे के 136 लोको में कवच लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। बताया कि स्वदेशी रूप से विकसित कवच स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली को पूर्वोत्तर रेलवे के 1,441 किमी रूट पर लगाने के लिए रेल मंत्रालय 492.21 करोड़ रुपये की परियोजना पहले ही स्वीकृत कर चुका है। इसी कड़ी में उक्त राशि की स्वीकृति मिली है। प्रथम चरण में पूर्...