गोरखपुर, जून 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं को लेकर संवेदनशील है। यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक सुगम आवागमन के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए गए हैं। वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर कुल 40 एस्केलेटर और 60 लिफ्ट चालू स्थिति में हैं। गोरखपुर स्टेशन पर 4 एस्केलेटर व 8 लिफ्ट, गोमतीनगर स्टेशन व स्टेशन कॉम्प्लेक्स पर 12 एस्केलेटर व 9 लिफ्ट, बनारस स्टेशन पर 4 एस्केलेटर व 6 लिफ्ट, तथा अन्य प्रमुख स्टेशनों जैसे छपरा, मऊ, बलिया, देवरिया, सीवान, बस्ती, गोंडा, इज्जतनगर आदि पर भी यह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन सुविधाओं से विशेषकर बुजुर्ग, दिव्यांग व महिला यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में काफी सहूलियत मिल रही है।

ह...