गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गोविंद बल्लभ का 86 वर्ष की आयु में पुणे में निधन हो गया। उनके निधन पर पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क विभाग में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, सभी पर्यवेक्षक और कर्मचारी शामिल हुए और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गोविंद बल्लभ ने पूर्वोत्तर रेलवे में सेवाएं देने के बाद रेलवे स्टाफ कॉलेज वडोदरा में प्रोफेसर, मंडल रेल प्रबन्धक राजकोट और वडोदरा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर रेलवे के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली और लखनऊ मेट्रो में ट्रैफिक एडवाइजर का दायित्व भी निभाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...