नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल को किफायती और आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेनों के जरिये देशभर से जोड़ने जा रही है। इनकी विशेषता यह है कि अमृत भारत में स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच होंगे। रेल यात्री महज 500 रुपये में 1,000 किलोमीटर का सफर कर सकेंगे। नौ नई ट्रेन चलने के बाद देश में कुल अमृत भारत ट्रेनों की संख्या 30 से बढ़कर 39 हो जाएगी। सरकार ने अमृत भारत ट्रेनों को आंतरिक प्रवासी श्रमिकों को ध्यान में रखकर शुरू किया है। जिससे वह रोजी-रोटी के लिए आरामदायक सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17-18 जनवरी को मालदा टाउन कार्यक्रम के दौरान नौ अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि अमृत भारत ट्र...