नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- पूर्वोत्तर भारत में भारत चीन-सीमा के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार सुबह अरूणाचल प्रदेश में अंजॉ जिले में एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में बस में सवार सभी 22 मजदूरों की मौत हो गई है। इनमें से अधिकार असम के रहने वाले थे। गाड़ी सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को लेकर जा रही थी। हादसे के बाद मिली जानकारी के मुताबिक बस को खाई में गिरता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस राहत और बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। अब तक मिली सूचना के मुताबिक खाई से अब तक 13 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं अन्य शवों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...