भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑक्टेव कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ सोमवार को मायागंज स्थित हेरिटेज गार्डन में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के प्रभारी निदेशक आशीष गिरि और कार्यक्रम प्रभारी मदन मोहन मणि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक संध्या में पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहली प्रस्तुति में असम की विनीता देवी और उनके दल ने पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत कर असम की मिट्टी की खुशबू बिखेरी। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश के जान पर लांग एवं दल ने यह जो नृत्य प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। छबिलाल एवं प्रधान द्वारा सिक्किम का मा...