पटना, सितम्बर 14 -- बिहार पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि बिहार में पूर्वोत्तर राज्यों खास कर नगालैंड से एके-47 की तस्करी हो रही है। वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण आदि जिलों में एके-47 सहित बड़े हथियारों की खरीद-बिक्री का बड़ा नेटवर्क है। मई 2024 में मुजफ्फरपुर से दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद इस बड़े नेटवर्क से पर्दा उठा था। एनआईए इसकी जांच कर रही है। इससे पहले बिहार एसटीएफ ने 14 अप्रैल 2025 को आरा के बेलाउर गांव में कुख्यात बुटन चौधरी के घर से हैंड ग्रेनेड के साथ एके-47 की बरामदगी की थी। मुजफ्फरपुर के मनकौली गांव से पुलिस ने नौ मई 2024 को एके-47 जब्त किया था। इस केस की जांच भी एनआईए को सौंपी गई। एनआईए ने नगालैंड से मंजूर खान को पकड़ा था।एनआई इसमें जेल में बंद चार आरोपितों पर चार्जशीट दायर कर चुकी है।भोजपुर में एके 47 का जखीरा बराम...