नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और अन्य अधिकारियों ने केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास एवं शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार के साथ बैठक कर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए 400 बिस्तरों वाले छात्रावास के निर्माण पर चर्चा की। प्रो. आसिफ ने कहा कि यह बैठक बहुत उपयोगी रही। हम पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए एक पूर्ण छात्रावास के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया उन्हें परिसर में रहने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक बेहतरीन और अनुकूल स्थान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह छात्रावास पूर्वोत्तर के उन छात्रों के लिए घर से दूर एक घर होगा जो अपना करियर बनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए दिल्ली ...