गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारत की सांस्कृतिक एकता का भावपूर्ण उत्सव मनाते हुए वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा की ओर से रविवार शाम को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा के शैक्षणिक भ्रमण पर आए पूर्वोत्तर भारत के छात्रों के सम्मान में किया गया। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना और इन युवाओं को हरियाणा की परंपराओं, संस्कृति और विकास की झलक प्रदान करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हरियाणा के प्रांत संघ चालक प्रताप ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की ग्रामीण गतिविधियों की सह प्रमुख डॉ. राधिका लड्डा ने भाग लिया। उन्होंने अपने प्रेरक वक्तव्य में ग्रामीण समाज के सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास ...