नई दिल्ली, मार्च 8 -- नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तीन दिवसीय छात्र संसद 9, 10 और 11 मार्च 2025 के मध्य दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी। यह छात्र संसद देशभर के छात्र प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं और समाजसेवियों को एक मंच प्रदान करेगी, जहां वे शिक्षा, नेतृत्व, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन के अंतर्गत जनजातीय छात्र युवा संसद 9 मार्च को, छात्रा संसद 10 मार्च को और पूर्वोत्तर युवा संसद 11 मार्च को आयोजित होगी। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर छात्र युवा संसद में, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर छात्रा संसद में एवं जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गा द...