भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दिन के तापमान में गिरावट के बावजूद गुरुवार को दिन में धूप खूब चमकी। लिहाजा शुष्क भरे मौसम में लोगों को गुनगुने धूप ने सुखद गर्माहट का एहसास कराया। जबकि रात का पारा चढ़ा तो ठंड का एहसास सिर्फ लोगों को सुबह में ही हुआ। रात में ओस तो पहले ही गायब है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो पूर्वी हवा के प्रवाह से जहां नमी में बढ़ोतरी होगी, जिससे रात का पारा शुक्रवार को गिरेगा और रातों में ठंड बढ़ेगी। जबकि दिन में मौसम साफ होने के कारण सुहाने मौसम वाला दिन बना रहेगा। डेढ़ डिसे उछला रात का पारा, 0.6 डिसे नीचे आया दिन का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया तो वहीं रात का पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। बीते 48 घंटे में रात के तापमान...