जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह से उनके कार्यालय में मंगलवार को मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के महासचिव ललन सिंह यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से समिति के द्वारा विगत दिनों उपायुक्त को सौंपे गए 31 सूत्री मांग पत्र पर कार्य हो रहा है। वर्तमान में कुछ बिंदुओं पर काम होना है, जिसके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की आवश्यकता है। वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी काम शुरू नहीं हुआ है। मुसाबनी ओर घाटशिला में अभी गंदगी की समस्या है। उन्होंने आग्रह किया कि इसके लिए संबंधित विभाग और कंपनियों को निर्देशित कर ...