जमशेदपुर, जनवरी 29 -- उपायुक्त ने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 25 हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) को दिया है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की दीदीयां स्वरोजगार से जुड़ें, इसके लिए उनका मार्गदर्शन तथा आवश्यकतानुरूप तकनीकी सहायता भी प्रदान करें। ये निर्देश उन्होंने जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) को दिये। वे जेएसएलपीएस की मासिक समीक्षा बैठक को समाहरणालय सभागार में मंगलवार को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर खेती आधारित उत्पादों और उनके उप-उत्पादों जैसे टोमैटो कैचअप, फ्रोजेन मटर, खरबूजा जेली आदि के उत्पाद एवं विपणन चैनलों से जोड़ने पर चर्चा हुई। बैठक में पशुपालन और देसी अंडा उत्पादन से जुड़े वैसे किसान, जो बैकयार्ड पोल्ट्री का कार्य कर रहे, उन्हें संगठित कर सामूहिक रूप से प्लेटफॉ...