जमशेदपुर, मई 6 -- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने आरोप लगाया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में सुनियोजित तरीके से बांग्लादेशियों को बसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाकुलिया के मटियाबांधी पंचायत में जिस प्रकार 1 साल के भीतर 4411 जन्म प्रमाण पत्र जारी हुए और उसमें 715 समुदाय विशेष के बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बने, उससे इस बात की पुष्टि होती है। वे मंगलवार को साकची स्थित भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। गोस्वामी ने दावा किया कि जमशेदपुर से बहरागोड़ा तक बांग्लादेशियों के सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मटियाबांधी में मात्र 900 परिवार हैं इसके बावजूद वहां 1 साल में 4411 जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए इससे इस साजिश की गंभीरता का पता चलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल जन्म...