जमशेदपुर, जुलाई 1 -- पूर्वी सिंहभूम में संस्थागत प्रसव का शत-प्रतिशत लक्ष्य लगभग हासिल हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अप्रैल में जारी आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। अप्रैल 2025 में जिले में कुल 3393 प्रसव हुए, जिनमें से मात्र पांच का बच्चा ही घर में हुआ। शेष 3388 प्रसव अस्पतालों में ही हुए। प्रतिशत में देखें तो यह आंकड़ा 99.85 है। नौ में से पांच प्रखंडों बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला और पोटका में शत-प्रतिशत प्रसव अस्पतालों में हुए हैं। चार में यह आंकड़ा 98 फीसदी से अधिक है। इसे और सुधारने पर जिला स्वास्थ्य प्रबंधन काम कर रहा है। जिन प्रखंडों में प्रसव घर में हुए हैं, उनमें गोलमुरी सह जुगसलाई, मुसाबनी, पटमदा और डुमरिया शामिल है। मुसाबनी में दो जबकि अन्य तीन प्रखंडों में एक-एक प्रसव घर में हुआ है। जिला प्रशासन और खुद स्वास्थ्य व...