जमशेदपुर, फरवरी 13 -- पुलिस जब्त व बरामद वाहनों को नीलाम करेगी। इसके लिए प्रकिया अपनाई जा रही है। हर थाना से वैसे वाहनों की सूची मांगी गई है। वाहनों की सूची तीन श्रेणी में बनाने का निर्देश दिया गया है। जिले में ऐसे करीब 300 दोपहिया वाहन हैं। तीन श्रेणी के हैं वाहन पहले श्रेणी में उन वाहनों को लिया जाएगा, जो लावारिस हैं और अबतक उनके कोई भी दावेदार सामने नहीं आए हैं। उसके बाद दूसरे नम्बर पर कोर्ट में वाहनों के खिलाफ दर्ज मामले हैं, जिनका निपटारा हो गया है। उसके बाद वैसे वाहनों को भी उस श्रेणी में शामिल किया गया है, जिनके मामले अब भी कोर्ट में चल रहे हैं व प्रदर्श पेश किया जा चुका है। एसडीओ के पास जाएगी सूची वाहनों की सूची बनने के बाद उसे एसएसपी कार्यालय के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा जाएगा, जहां से जिला परिवहन पदाधिकारी और नजारत के ...